दिवाली की बधाई शायरी हिंदी में | Diwali Shayari in Hindi
दिवाली की बधाई शायरी हिंदी में: भारतीय सांस्कृतिक धरोहर में दीपावली एक महत्वपूर्ण और प्रिय त्योहार है। इसे 'दीवाली' या 'दीपावली' भी कहते हैं और यह हर साल अक्टूबर और नवंबर के बीच मनाया जाता है। यह त्योहार खुशियों की ओर से लबालब होता है और लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन घरों को दीपों, रंगों, और प्यार से सजाते हैं, और साथ ही दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ खुशियों का संगम मनाते हैं।
Happy Diwali Shayari in Hindi
इस खास मौके पर, हम आपके लिए लाए हैं दीपावली शायरी का एक विशेष लेख। यहाँ आपको दीपावली के त्योहार पर शायरी मिलेगी जिन्हे आप अपने करीबियों को भेज कर दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हो। इस लेख के माध्यम से, हम आपको दीपावली के इस खास पल को और भी यादगार बनाने में मदद करने का प्रयास करेंगे।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली!
आई है दिवाली देखो
संग लाई खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहां देखो
आज दीप जगमगातों देखो।
आओ सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके
उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर।
दीप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुरातें रहें !!
Happy Diwali 2023
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये।
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो।
आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
दीपावली के दीया का प्रकाश
बना दे आप के जीवन को झकाश।
हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।
दीपक का प्रकाश
हर-पल आपके जीवन में एक नई रोशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी
आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर।
दिवाली की बधाई शायरी हिंदी में
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमें याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!
शुभ दीपावली!
बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है।
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।
शुभ दीपावली!
जगमगाते दीपों से जीवन करें रोशन
इसी मंगल कामना के साथ
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आए अमावस्या की सुहानी रात माँ
लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते
दीपो के साथ धरती पर चमकते
सितारो की बारात !
शुभ दीपावली!
हर खुशी, खुशी मागे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मागे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मागे आपसे ।
हैप्पी दिवाली !
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें.
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
तेरे साथ हर रात ख़ूबसूरत सी लगती हैं,
तेरे बिन ये दिवाली भी अंधेरी रात सी लगती हैं।
आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली!
आप और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से दीपावली की
ढेर सारी शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!
दिए की रौशनी से
सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये ।
शुभ दीपावली!
More: Happy Diwali Shayari
इन दिवाली की बधाई शायरियों के साथ आप अपने प्रियजनों को ढेर सारी मुबारक बात दे सकते हो। इन शायरी का इस्तेमाल फेसबुक, व्हाट्सप्प, या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के तौर पर भी किया जा सकता है। दीपावली का यह त्यौहार आपके लिए खुशियां लेकर आये। आप सभी को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक बधाई।
इन्हें देखना मत भूलें
Post a Comment