मेहनत पर शायरी हिंदी में | Mehnat Shayari in Hindi
मेहनत पर शायरी: सफलता भी उसके कदम चूमती है जो मेहनत का गुलाम होता है। कड़ी मेहनत इंसान की न सिर्फ तकदीर बदलती है, बल्कि उसे एक सभ्य समाज में रहने लायक परिपक्व बनाने में भी सहायता प्रदान करती है। आज का लेख मेहनत के ऊपर ही है जहाँ आपको कड़ी मेहनत की शायरी प्राप्त होने वाली हैं जो आपके जीवन में आपको बहुत मदद करेंगे। एक मेहनत इंसान की इज़्ज़त हर कोई करता है। इस गुण का एक फायदा यह भी होता है की जो व्यक्ति लगातार मेहनत करता है उसे दूसरों के बारे में बुरा भला सोचने के लिए वक्त ही नहीं मिलता जोकि बहुत अछि बात है।
Mehnat Par Shayari Hindi Me
माना की साम्राज्य बनाने में
मेहनत लगती है पर,जब बन जाता है
तो वहां के राजा आप ही होते हो।
खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी।
ख़ुद जिसे मेहनत मशक़्क़त से बनाता हूँ ‘जमाल’
छोड़ देता हूँ वो रस्ता आम हो जाने के बाद
जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है
जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है।
तुम उस दिन तक़दीर को भी बदलना सीखोगे जब
किस्मत को नहीं बल्कि मेहनत को अपनी ज़िन्दगी में अपनाओगे
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते
हमेशा याद रखना कि जो चीज़ आपको चेलेंज करती
वही चीज़ आपकी ज़िन्दगी भी चेंज करती हे।
नही है भरोसा किस्मत पर मुझे,
अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से।
मेहनत का फूल जब अपने बगीचे में उगाओगे
तब जाकर इस सड़े जीवन को महका पाओगे।
सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा
हर दिन हर रात खुद से लड़ना पड़ेगा
मेहनत करने के 2 फायदे होते है
एक तो नींद अच्छी आती है,
दूसरा सपने पूरे होते है!
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता है।
कोई करिश्मा न कोई जादू है
जो बदला मेरा वक़्त है,
इसका राज दृढ़ निश्चय संग की गयी मेहनत है।
मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है
इसका मतलब केवल यह है कि आपको
इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी
अपने हौसलों के बल पर हम
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे भले कोई
मंच ना दे हमको हम मंच अपना बना लेंगे।
मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है
इसका मतलब केवल यह है कि आपको
इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
अपने पसीने का आनंद उठाइए क्योंकि
कठिन परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं देता
पर उसके बिना कोई चांस ही नहीं है।
जो श्रम से लजाता है
वह सदैव परतंत्र रहता है।
हर दो मिनट की शोहरत के
पीछे आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है।
मेहनत शायरी हिंदी में
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी
आज की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी।
हर मंज़िल कुछ वक़्त की मोहलत देती है,
वो क़िस्मत नहीं दे सकती जो मेहनत दे सकती है।
तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।
रात को मेहनत करने वाला ही,
दिन के इम्तिहान में सफल होता है। शुभ रात्रि!
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे। Good Night!
कुछ वक्त खुद को भी दे,
वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगी।
सफलता की सीढ़ी चढ़ना इतना भी मुश्किल नहीं
अगर इरादे नेक और संकल्प दृढ हो।
सबसे लम्बा रास्ता भी ख़तम हो जाता है,
इस उदास रात की भी सुबह जल्दी होगी।
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है।
दूसरों को सोता देख कर जो आँखें पढ़ती है
वही इतिहास रचती है।
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है, और
जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है।
काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो,
जीत की सुबह जरूर होगी।!
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है।
क्या खूब कहा है किसी ने राते लम्बी लगती है
और दिन छोटे गर मेहनत शिद्दत से हो।
रात हो या दिन अपने आप को अच्छा
बनाने में ही अपना वक्त खर्च करो।
सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।
अच्छाई और कड़ी मेहनत सम्मान द्वारा पुरस्कृत होती है
मैं कड़ी मेहनत और लम्बे समय
तक काम करने में यकीन करता हूँ
इंसान अधिक काम करने से नहीं टूटता
बल्कि चिंता और असंयम से टूटता है
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है।
पहचान के ज़रिये मिला काम
बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है
लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी
भर क़ायम रहती है।
ऐसा लगता है कि हम हमेशा
अपनी अपेक्षा से अधिक कर लेते हैं
लेकिन कड़ी मेहनत के बाद
यह भी देखें
Post a Comment