Header Ads

ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में | Zindagi Shayari in Hindi

ज़िन्दगी के लिए शायरी: आज आपको यहाँ ज़िन्दगी के ऊपर शायरी मिलने वाली है। जीवन हमारी दुनिया की सबसे अनमोल और रहस्यमयी दौलत है। यह एक सफर है जिसमें हमें दुःख और सुख क अनुभूति होती है। परमात्मा द्वारा दिए गए इस जीवन को मनुष्य अलग अलग तरीके से व्यतीत करता है। जीवन एक रंगीन पैलेट है, जिसमें हर रंग, हर भावना, हर संवाद और हर अहसास हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस लेख में, हम आपके साथ कुछ बेहद अद्भुत और प्रेरणास्पद ज़िंदगी शायरी साझा कर रहे हैं, जो हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को महसूस कराती है और हमें जीवन के महत्वपूर्ण सवालों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

Zindagi Shayari in Hindi

zindagi shayari in hindi

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

न जाने वो कैसे इंसान के मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की देता है और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।

अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।

गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को खुश करते करते,
अब कुछ वक़्त चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए।

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा।

जिंदगी जीनी है तो
हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,
में रहना सीख लो।

वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो  किस्मत को ही बदल देता है।

मैंने जिंदगी की गाड़ी से वो
साइड ग्लास ही हटा दिए,
जिसमे पीछे छूटते रस्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे।

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी

मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी
दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है

ज़िन्दगी कितनी भी मुश्किल क्यू न लगे
आपके पास कुछ न कुछ करने और
कामियाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती है

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे भने से है
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है

सही गलत कुछ नहीं होता ये तो बस नज़रिए का खेल है
सबके साथ चलने में ही ज़िन्दगी में मेल है

ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी,
हमारे हौसलो की स्याही अब भी बाकी है।

देर लगती है मगर समझ आ जाता है,
की कोन कैसा नजर आ जाता है,
दिखावा करते हैं कई लोग अपनेपन का,
वक़्त आने पर मालूम चल जाता है।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

आहिस्ता चल ऐ जिंदगी
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं,
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है।

जिंदगी इतनी मुश्किल नहीं है,
और इतनी आसान भी नही,
हमें चलना है अकेले क्योंकि
हमारे साथ कोई नही है।

ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है,
हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।

याद करते हैं हम यारों की दोस्ती,
यादों से दिल भर आता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है। 

लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी। 

कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती

अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।

Zindagi Par Shayari Status in Hindi

Zindagi Shayari Status in Hindi

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए

मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया
ज़िन्दगी मेरी काबिलियत निखरी है
तेरी हर आजमाइश के बिना

अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी
सी कहानी है कुछ हम खुद बर्बाद
हुए थे और कुछ उनकी मेहरबानी थी

ज़िन्दगी तो बस इम्तहान ले रही थी
हम कमबख्त उसे मजाक समझ बेठे

इस इश्क़ की परवाह मे हम
तन्हा हो गये सही कहते थे लोग
मोहब्बत अकेला कर जाती है

प्यार मे डूब कर देखो एक
अलग ही नजारा है इस चाहत
भरी दुनिया मे एक नाम हमारा है

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए

दो चार आँसू ही आते है पलको के किनारे पे
वर्ना आँखो का समंदर गहरा बहुत है

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है
की इंसान पल भर मे याद बन जाता है 

और यह भी देखें

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.