Header Ads

झूठे लोगों पर शायरी हिंदी में | Jhoote Log Shayari in Hindi

झूठे लोगों पर शायरी: झूठे लोगों का साथ हमें कभी खुशियाँ नहीं देता, बल्कि वे हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएँ और दर्द पैदा करते हैं। क्या आपका कभी झूठे लोगों से सामना हुआ है? हुआ ही होगा। ऐसे लोगों से जितना दूर रहे उतना ही बढ़िया है। यहाँ आपको ऐसे झूठे लोगों के लिए शायरी मिलने वाली है जो आपको झूठे लोगों की पहचान करने में मदद करेगी। जब हम झूठे लोगों के साथ रहते हैं, तो हमारी ज़िंदगी एक स्वर्ग से नरक बन जाती है, और हमें अकेलापन और दुख ही मिलता है। इस लेख में, हम झूठे लोगों के बारे में कुछ झूठी शायरी प्रस्तुत करेंगे, जो इसके महत्व को और भी सुस्पष्टता से प्रकट करेंगे।

Jhoote Log Shayari in Hindi

jhoote log shayari in hindi

सच बोलने वाले कभी ना
किसी को पसंद आते हैं
इस जमाने में झूठे लोग
बड़े हुनर वाले होते हैं।

सच्चाई की रोशनी दिल में
उनके कभी ना जगे
चाहें झूठे लोग कितने ही
तुम्हें अच्छे क्यों न लगे।

कभी ना कभी सच्चे दिलों का
प्यार रास आ ही जाता है
झूठे लोगों का पता हमेशा
दुनिया को लग ही जाता है।

दुनिया में किसी के दिल को जचते नहीं
झूठ बोलने वाले लोग ज्यादा सोचते नहीं।

सच्चाई को दुनिया में हर कहीं सुना जाता
झूठे लोगों का कभी सम्मान नहीं होता।

जिंदगी में सच्चाई की यारों
रोशनी बड़ी तेज होती है
झूठे लोगों को पहचानने में
अक्सर देर ही लगती है।

सच्चाई का जिंदगी भर जो साथ देते हैं
झूठे लोग मगर मोहब्बत को भुला देते हैं।

झूठे लोग भले ही अपने
जीवन में आगे बढ़ जाए
मगर सच्चाई को अबतक
वो कभी ना जीत पाए।

सच्चाई का ही यारों तुम हाथ पकड़ना
झूठे लोगों को कभी माफ ना करना।

कभी ना किसी के कहलाते,
ना किसी के हो जाते हैं
झूठे लोग अक्सर झूठी
उम्मीदों में खो जाते हैं।

सामने हर किसी को वो
अपना भाई कहते हैं
झूठे लोग ही अक्सर एक
दूसरे की बुराई करते हैं।

झूठे लोगों पर शायरी

माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे,
अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे।

झूठे लोगों पर शायरी

ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।

झूठ के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
परवीन शाकिरजिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।

तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।

सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।

झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।

कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो।

दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है।

सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।

झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं।

Jhute Log Shayari Hindi Mein

ना कर ज़ाया अपने अल्फाज़,
उस बैगरत पर जो हर सच्च को,
झूठ में तब्दील किया करते है

Jhute Log Shayari Hindi Mein

कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिये,
दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये।

झूठ की नाव सच्च के समुंदर में चलती नहीं,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नहीं

मैं जिसके झूठ का मान रख लेता हुँ,
वही मुझे बेवकूफ समझने लगता है

झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर लेता,
लेकिन डुबो दिया सच्च बोलने की आदत ने

सच्च को तो बात करने की तमीज़ कहाँ है,
सीखो झूठ से कितना मीठा बोलता है

किसी इंसान के झूठा होने के लिये इतना ही काफ़ी है,
वो केहता कुछ और करता कुछ और है

ज़हर दे देना लेकिन कभी किसको,
झूठी उम्मीद कभी मत देना

जो सामने मिलकर करते भाई – भाई है,
ज्यादातर वही करते पीठ पीछे तुम्हारी बुराई है

झूठ बोलकर दिल जीतना मुझे आता नहीं,
इसलिए किसी को मैं जल्दी भाता नहीं

अक्सर झूठे लोग ही हमें,
जिंदगी की सच्चाई की शिक्षा देकर जाते हैं। 

दुख भरी शायरी हिंदी में

भाई के जन्मदिन पर शायरी हिंदी में

मूड ऑफ शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी के लिए शायरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.