नवरात्री शायरी हिंदी में | Happy Navratri Shayari in Hindi
नवरात्री शायरी हिंदी में: नवरात्रि, हिन्दू धर्म में मां दुर्गा के पूजन के नौ दिनों के उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देवी के अवतरण का स्मरण किया जाता है। इस पवित्र अवसर पर लोग देवी दुर्गा का आगमन करने के साथ-साथ उनके भक्ति और आराधना का भी आयोजन करते हैं। नवरात्रि के इन नौ दिनों के उत्सव में देवी दुर्गा जी की की पूजा के साथ ही लोगों के दिलों में भक्ति की भावना भी उजागर होती है। इस अवसर पर, देवी की महिमा को आदर्शता से व्यक्त करने का नवरात्रि शायरी एक अद्वितीय तरीका हो सकता है। तो तैयार हो जाइये Happy Navratri Shayari in Hindi के लिए जो आपके बधाई देने के काफी काम आने वाली है।
Happy Navratri Shayari in Hindi
सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
जय माता दी। शुभ नवरात्री।
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
बहुत दूर अभी जाना है
चिंतन का दामन थामा है
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है
जय माता दी
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो
इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है
चाँद की चांदनी बसंत की बहार
फूलो की खुशबु अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
Happy Navratri
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
जिसने सच्चे मन से
जय माता दी बोल दिया
समझो माता रानी ने उसके लिए
कुबेर का खजाना खोल दिया
जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने अपने आँचल में आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में
एक तूने ही सहारा दिया
शेरोवाली माँ के दरबार में
सारे दुःख दर्द मिट जाते है
जो भी माँ के द्वार पे आता है
सुख ही ले जाता है
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू अधूरी न हो
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि 2023
आप चाहें तो Happy Navrari Status भी देख सकते हैं जो आप अपनी सोशल प्रोफाइल पर लगाना चाहोगे।
नवरात्री शायरी हिंदी में
हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं,
चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना।
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
हैप्पी नवरात्रि
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
हैप्पी नवरात्रि
कृपया इन्हें देखना न भूलें
Post a Comment